चित्रपट / Film: मुकद्दर का सिकंदर - ( Muqaddar Ka Sikandar)
संगीतकार / Music director: कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji Anandji)
गीतकार / Lyricist: अंजान -( Anjaan)
गायक / Singer(s): आशा भोसले -(Asha Bhosle)
संगीतकार / Music director: कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji Anandji)
गीतकार / Lyricist: अंजान -( Anjaan)
गायक / Singer(s): आशा भोसले -(Asha Bhosle)
{ओ साथी रे...
तेरे बिना भी क्या जीना, तेरे बिना भी क्या जीना ....} -२ बार
{फूलों में कलियों में सपनों की गलियों में}-२ बार
तेरे बिना कुछ कही ना
तेरे बिना भी क्या जीना|
ओ साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना ||ध्रु||
जाने कैसे अनजाने ही
आन बसा कोई प्यासे मनमे|
अपना सबकुछ खो बैठे हम
पागल मन के पागलपन में|
{दिल के अफ़साने}-२ बार
मैं जानू तू जाने
और ये जाने कोई ना
तेरे बिना भी क्या जीना
ओ साथी रे
{
तेरे बिना भी क्या जीना}-२ बार ||१||
हर धड़कन में प्यास है तेरी,
साँसों में तेरी खुशबू है
इस धरती से उस अम्बर तक,
मेरी नज़र में तू ही तू है
{प्यार ये टूटे ना}-२ बार
तू मुझ से रूठे ना
साथ ये छूटे,कभी ना
ओ साथी रे...
{तेरे बिना भी क्या जीना, तेरे बिना भी क्या जीना}-४ बार
Correct lyrics hai... Keep it up👍
ReplyDeleteThank you so much ...
ReplyDelete