Saturday, January 19, 2019

O Sathi Re (Asha Bhosle)/ओ साथी रे...


चित्रपट / Film:  मुकद्दर का सिकंदर - ( Muqaddar Ka Sikandar) 
संगीतकार / Music director: कल्याणजी आनंदजी (Kalyanji Anandji) 
गीतकार / Lyricist:  अंजान -( Anjaan) 
गायक / Singer(s):  आशा भोसले -(Asha Bhosle)  


{ साथी रे...
तेरे बिना भी क्या जीना, तेरे बिना भी क्या जीना ....} - बार
{फूलों में कलियों में सपनों की गलियों में}- बार
 तेरे बिना कुछ कही ना
 तेरे बिना भी क्या जीना|
साथी रे
तेरे बिना भी क्या जीना तेरे बिना भी क्या जीना ||ध्रु||

जाने कैसे अनजाने ही
आन बसा कोई प्यासे मनमे|
 अपना सबकुछ खो बैठे हम
 पागल मन के पागलपन में|
 {दिल के अफ़साने}- बार
मैं जानू तू जाने
और ये जाने कोई ना
तेरे बिना भी क्या जीना
साथी रे
{ तेरे बिना भी क्या जीना}- बार |||| 

हर  धड़कन  में  प्यास  है  तेरी,
 साँसों  में  तेरी  खुशबू  है
इस  धरती  से  उस  अम्बर तक,
 मेरी  नज़र में  तू  ही  तू  है
 {प्यार  ये  टूटे ना}- बार
तू मुझ से रूठे ना
साथ ये छूटे,कभी ना
साथी रे...
{तेरे बिना भी क्या जीना, तेरे बिना भी क्या जीना}- बार

Dared-E-Dil Dard-E-Jigar/दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर


चित्रपट / Film:  क़र्ज़ -(Karz)
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist:  आनंद बक्शी -(Anand Bakshi)

{दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने}- बार
{पहले तो मैं शायर था}- बार
आशिक बनाया आपने
{दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने}- बार ||ध्रु||


{आपकी मदहोश नज़रें
कर रही हैं शायरी}- बार
ये ग़ज़ल मेरी नहीं
ये ग़ज़ल है आपकी
मैंने तो बस वो लिखा
जो कुछ लिखाया आपने
{दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने}- बार  ||||

{कब कहाँ सब खो गयी
जितनी भी थी परछाईयाँ
उठ गयी यारों की महफ़िल
हो गयी तन्हाईयाँ} -२बार
क्या किया शायद कोई
पर्दा गिराया आपने
{दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने}- बार  ||||

{और थोड़ी देर में बस
हम जुदा हो जायेंगे}- बार
आपको ढूंढूंगा कैसे रास्ते खो जाएंगे
नाम तक भी तो नहीं
अपना बताया आपने      ||||
दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने
पहले तो मैं शायर था
आशिक बनाया आपने
दर्द--दिल, दर्द--जिगर
दिल में जगाया आपने
ला ला ला ला ला ....

Friday, January 18, 2019

लग जा गलेकि फिर ये हसीं रातहो न हो.../ Lag Jaa Gale Ke..




चित्रपट / Film: वो कौन थी-(Woh Kaun Thi)

संगीतकार / Music Director: मदन मोहन-(Madan Mohan)

गीतकार / Lyricist: राजा मेहदी अली खान-(Raja Mehdi Ali Khan)
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)



लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो हो
लग जा गले से ... ||ध्रू||

हमको मिली हैं आज, ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में ये बात हो हो
फिर इस जनम में मुलाक़ात हो हो
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो हो ….||१||

पास आइये कि हम नहीं आएंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो हो ….||२||