चित्रपट / Film: एक बार मुस्कुरा दो-(Ek Bar
Mooskura Do)
संगीतकार / Music Director: ओ. पी. नय्यर-(O P Nayyar)
गीतकार / Lyricist: इन्दीवर-(Indeevar)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
सवेरे
का सूरज तुम्हारे लिये है
ये बुझते
दिये को ना तुम याद करना
{हुए
एक बीती हुई बात हम तो
कोई आँसू
हम पर ना बरबाद करना} -२बार
सवेरे
का सूरज तुम्हारे लिये है... ||ध्रु||
तुम्हारे
लिये हम, तुम्हारे दिये हम
लगन की
अगन में अभी तक जले हैं
{हमारी
कमी तुम को महसूस क्यों हो}-२बार
तुम्हारी
सुबह हम तुम्हें दे चले हैं
{जो हर
दम तुम्हारी खुशी चाहते हैं}-२बार
उदास
होके उनको ना नाशाद करना
सवेरे
का सूरज तुम्हरे लिए है ... ||१||
सभी वक़्त
के आगे झुकते रहे हैं
किसी
के लिये वक़्त रुकता नहीं है
{बड़ी
तेज़ रफ़्तार है ज़िन्दगी की}-२बार
किसी
के लिए कोई रुकता नहीं है
{चमन
से जो एक फूल बिछडा तो क्या है}-२बार
नए गुल
से गुलशन को आबाद करना
सवेरे
का सूरज तुम्हारे लिए है ||२||
{चिराग़
अपनी धरती का बुझता है जब भी}-२बार
सितारे
तो अम्बर के होते नहीं हैं
कोई नाव
तूफ़ान में जब डूबती है
{किनारे
तो सागर के होते नहीं हैं}-२बार
{हैं
हम डोलती नाव डूबे तो क्या है}-२बार
किनारे
हो तुम, तुम न फ़रियाद करना
सवेरे
का सूरज तुम्हरे लिए है ... ||३||
No comments:
Post a Comment